दिवंगत एक्टर राज कुमार अपने दमदार अभिनय के साथ साथ अपने अक्खड़ स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं। आपको बता दें कि इंडस्ट्री में कुछ लोग उनको सनकी भी कहते थे। इसका कारण उनका स्वभाव था। अपनी एक्टिंग और डायलॉग के अलावा वह अपनी बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते थे।
आपको बता दें कि गोविंदा से लेकर रामानंद सागर तक के सब उनके बेबाक अंदाज को बखूबी जानते थे। साथ ही उन्होंने अपनी बीमारी को सबसे छिपा कर रखा। वह गले के कैंसर से पीड़ित थे। राजकुमार एक ऐसे इंसान थे जो अपने कुत्ते से भी पूछ लेते थे कि क्या वो फिल्म में एक्टिंग करेगा
आपको बता दें कि राज कुमार ने एक बार एक्टर गोविंदा की शर्ट का रुमाल बना दिया। दरअसल 80 के दशक में गोविंदा और राज कुमार साथ में फिल्म जंगबाज की शूटिंग कर रहे थे। शॉर्ट के बाद गोविंदा और राज कुमार साथ में बैठे थे। गोविंदा ने जो शर्ट पहन रखी थी। वह राज कुमार को बहुत पसंद आई। जब राज कुमार ने गोविंदा को से यह बात बताई उन्होंने तुरंत अपनी शर्ट उन्हें दे दी। लेकिन कुछ दिनों बाद राज कुमार गोविंदा की शर्ट का रुमाल अपने जेब में रखकर घूम रहे थे।
वहीं फिल्म आंखें में रामानंद सागर राज कुमार को लेना करना चाहते थे। इसके लिए वो उनके घर गए और उनको फिल्म की स्टोरी भी सुनाई। साथ ही राज कुमार को कहानी बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। उन्होंने अपने पालतू डॉगी को बुलाया और उससे पूछा- क्या वह इस फिल्म में काम करेगा। कुत्ते ने कुछ नहीं कहा। तब उन्होंने रामानंद सागर से कहा ये रोल तो मेरा डॉगी भी नहीं करना चाहता। इतने में रामानंद सागर वहां से चले गये। इसके बाद से रामानंद और राज कुमार ने कभी भी साथ काम नहीं किया।