नेहा कक्कड़ ने अपनी गायिकी के दम पर पहचान ही नहीं बनाई बल्कि उन्होंने वह जगह हासिल की हैं जिसको पाने का सपना हर सिंगर का होता हैं। नेहा को उनके चुलबुल अंदाज से काफी पसंद किया जाता हैं। वह अक्सर अपने इंस्ट्राग्राम पर विडियो और फोटो पोस्ट करती रहती हैं।
वैसे तो उनके सॉन्ग हीट ही जाते हैं लेकिन कुछ दिनों से उनका एक भी सॉन्ग नहीं आया। जो फैंस उनके सॉन्ग का इंतजार कर रहे थे। उनका इंतजार खत्म होने वाला हैं क्योंकि नेहा का नया गाना जल्द ही रिलीज होने वाला हैं।
बता दें कि इस सॉन्ग के पोस्टर में नेहा कक्कड़ के साथ हनी सिंह और टोनी कक्कड़ नजर आ रहे हैं। वहीं इस गाने का नाम ‘काटा लगा’ हैं। इस गाने का टीजर 2 सितंबर को सामने आएगा। इस गाने का नाम कांटा’ लगा है।
इसकी जानकारी खुद नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर गाने का पोस्टर शेयर कर दी हैं। जिसपर फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया दें रहे हैं। अब देखना यह होगा नेहा ,टोनी , हनी सिंह का यह सॉन्ग कितनी धूम मचाता हैं।