बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हैं। जिन्हें देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी उनके शानदार अभिनय के लिए काफी जाना जाता है। दीपिका अपने लुकस के साथ – साथ अपने बेबाकीपन के लिए भी बेहद फेमस है। फैंस को भी इनका ये अंदाज़ बेहद पसंद है। बॉलीवुड में हमेशा से ही दीपिका वुमन सेंट्रिक मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद करती आई है। एक बार दोबारा से उन्होंने अपनी आवाज उठाई है। लेकिन इस बार उन्हें इस वजह से भारी नुकसान झेलना पड़ा है।
आपको बता दें कि बॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली “बैजू बावरा” नाम से एक फिल्म बना रहे है। जिसमें उन्होंने दीपिका और रणबीर सिंह को लेने का फैसला किया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका ने निर्माता से रणबीर सिंह के बराबर फीस मांगी। लेकिन दीपिका की इस मांग को निर्माता ने मानने से इंकार कर दिया। जिसके बाद लगातार खबरें आ रही है कि अब दीपिका इस फिल्म का हिस्सा नहीं रही।
हालांकि, अभी इस खबर पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है और कलाकारों ने भी अभी चुप्पी साधी है। बता दें कि संजय लीला भंसाली ने दीपिका पादुकोण और रणबीर सिंह के साथ कई सुपरहिट फिल्में जैसे पद्मावत, गोलियों की रासलीला – रामलीला, बाजीराव मस्तानी आदि में काम कर चुके हैं। इस फिल्म में भी फैंस अपनी फेवरेट जोड़ी को पर्दे पर देखने को बेताब है।
बात करें फिल्म “बैजू बावरा” की जो 1952 में आई मीना कुमारी और भारत भूषण की फिल्म की रीमेक है। यह एक म्यूजिकल फिल्म थी। इसी के साथ मीना कुमारी और भारत भूषण फिल्म में लीड रोल में थे। मूवी में दिखाया गया था कि कैसे एक नौजवान बैजू बावरा मशहूर तानसेन को अकबर के दरबार में चैलेंज करता है। इस मूवी के सारे गाने मोहम्मद रफी के द्वारा गाए गए थे जो काफी हिट रहे। इसी मूवी का रीमेक संजय लीला भंसाली की मूवी है।