शो “गुम है किसी के प्यार में” हर दिन नया ट्विस्ट आ रहा है। बता दें कि विराट और सई दोनों के रिश्ते में काफी उलझन हो गई है।उनका रिश्ता टूटने की कगार तक पहुंच गया है। विराट-सई के बीच कई बार बहस भी हो गई। ये दोनों अपने प्यार का इजहार करने से पहले ही दोनों के अलग होने तक की नोबात आ गई है।
बता दें कि सई ने विराट और अपने रिश्ते के बारे में सम्राट को बताया। वह कहती है की उनका रिश्ता बस एक डील है और कुछ नहीं उसकी ये बातें विराट सुन लेता है।
साथ ही सीरियल में एक जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है। आने वाले एपिसोड में पाखी सम्राट और अपने रिश्ते के भरे में आखिरी फैसला लेने के लिए के विराट से मिलने का फैसला करेगी।वहीं सई विराट और पाखी को साथ देख लेगी। उनके बीच एक बड़ी गलतफहमी भी पैदा हो जाएगी।
आपको बता दें कि विराट और सई के रिश्ते में काफी परेशानिया हो जाएगी। वहीं सई यह भी सोचती हैं कि कहीं उसी की वजह से ही तो विराट ने ट्रांसफर ऑर्डर लिया है। इस चारो कि ज़िन्दगी एक दूसरे में काफी उलझने वाली है। क्या सई अपना और विराट का रिश्ता बचा पाएगी?