हेमा मालिनी शोले जैसी धमाकेदार फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं। ड्रीम गर्ल मालिनी पहले ही यह तय कर चुकी थीं कि वह शादी करेंगी तो धर्मेंद्र से ही करेगी। हेमा मालिनी के पिता तो मान गए लेकिन उनकी मां एक शर्त के साथ मानी।
बता दें कि हेमा मालिनी को मां ने हेमा से एक वचन लिया था और कहा था कि इस वचन को यदि वह मानेंगी, तभी वह धर्मेंद्र से उनकी शादी होने देंगी वरना वह नहीं मानेगी। अपनी किताब की लांचिंग के दौरान हेमा ने बताया कि जब भी उनके मन में शादी का ख्याल आता था तो वह यही सोचती धर्मेंद्र के ही बारे में सोचती थी और उनसे ही शादी करना चाहती थी।

हेमा मालिनी मां जब उनके लिए लड़के देखने लगी तब हेमा ने अपनी मां को धर्मेंद्र के बारे में बताया था कि वह उनसे शादी करना चाहती हैं।उनकी मां ने एक शर्त रखी थी दरअसल शर्त यह थी कि उनकी मां कभी नहीं चाहती थीं कि वह किसी के बसे-बसाए घर को तोड़ें, लेकिन हेमा मालिनी की जिद के आगे वह हार गई थीं। फिर हेमा की मां ने वचन लिया की धर्मेंद्र की फैमिली से आप कुछ नही कहेगी।