हॉलीवुड फिल्मों की पॉपुलैरिटी दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है।वहीं भारत में भी इन्हे पसंद करने वालो की लंबी लिस्ट है। शानदार सिनेमेटोग्राफी और अमेजिंग वीएफएक्स इफेक्ट्स से इन फिल्मों को लेकर लोगो में क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। जहां हॉलीवुड अपनी बेहतर फिल्म के लिए दूर – दूर तक मशहूर है, वहीं हॉलीवुड की फिल्मों में ऐसे कई एक्टर्स भी है, जो अपने अनोखे अभिनय से करोड़ों लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। साथ ही साथ कुछ बड़े और नामी कलाकार प्रोड्यूसर भी बन गए हैं। जिससे उन्हें अच्छी खासी कमाई हो जाती है। आज हम आपको हॉलीवुड के ऐसे 5 सबसे अमीर एक्टर्स के बारे में बताएंगे।
मेल गिब्सन
मेल गिब्सन हॉलीवुड के अमीर एक्ट्रेस की लिस्ट में पांचवे पायदान पर हैं। इनकी नेटवर्थ की बात करे जो लगभग 425 मिलियन डॉलर्स है।ये एक एक्टर होने के साथ साथ फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं। मेल गिब्सन न्यू यॉर्क में रहते है। उन्होंने कई हिट फिल्में भी की हैं जैसे द पैशन ऑफ द क्राइस्ट, वी आर सोल्जर्स, ब्रेवहार्ट आदि। आपको बता दें कि उन्होंने साल 1995 में एक गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी जीता।
रॉबर्ट डी नीरो
रॉबर्ट डी नीरो हॉलीवुड अमीर लोगो की लिस्ट में चौथे स्थान पर है। उन्होंने अपनी सुपरहिट फिल्मों में अपने अनोखे अभिनय से करोड़ों लोगों का दिल जीता है। इनकी कुल नेटवर्थ करीबन 500 मिलियन डॉलर्स है।
जॉर्ज क्लूनी
इस लिस्ट में यह तीसरे सबसे अमीर कलाकार हैं। ये एक फेमस एक्टर और मशहूर डायरेक्टर भी हैं। फिल्मी जगत में इन्होंने कई बड़े अवॉर्ड जीते है। इसी कड़ी में इन्होंने कई हिट फिल्में भी की जैसे- ओसियन्स इलेवन, थ्री किंग्स आदि। जिन्हे खुद फेम मिला। एक्टर की कुल नेटवर्थ की बात करे तो वह लगभग 500 मिलियन डॉलर्स है।
टॉम क्रूज
टोम क्रूज हॉलीवुड के दूसरे सबसे अमीर एक्टर के नाम से भी जाने जाते हैं। वे एक प्रोड्यूसर और शानदार एक्टर भी हैं। मिशन इम्पॉसिबल, एज ऑफ टूमारो, ओब्लिवियन, माइनॉरिटी रिपोर्ट जैसी कई सुपरहिट फिल्मों ने उन्हें खूब फेम दिलाया। इनकी कुल नेटवर्थ 570 मिलियन के डॉलर्स के करीब है।
जैमी गर्ट्ज
जो हॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस के नाम से काफी फेमस हैं। जैमी एक टैलेंटेड एक्ट्रेस होने और इंटेलीजेंट इन्वेस्टर भी हैं। उन्होंने ट्विस्टर, क्रॉस रोड्स, लेस देन जीरो जैसी कई सुपरहिट फिल्मों से करोड़ों दिलो को अपना कायल बनाया है।इनकी कुल नेटवर्थ लगभग 3 बिलियन डॉलर्स है।