कलर्स चैनल का सबसे पॉपुलर शो उड़ारीया इन दिनों दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कमियाब रहा है। लोगों को यह शो काफी पसंद आ रहा है। साथ ही साथ शो में हर दिन नए धमाके भी हो रहे है। शो की टीआरपी में बढ़ी है। लोगों के सीरियल के सभी किरदार बहुत पसंद आ रहे हैं। साथ-साथ फतेह और तेजो की जोड़ी को भी बहुत पसंद किया जा रहा है।
बीते एपिसोड में दिखाया गया था कैसे जैस्मिन फतेह से कहकर एकेडमी की सारी जिम्मेदारी ले लेती है। जिसके बाद पूरे घर वालों को बताती है कि फतेह को पंजाब गवर्नमेंट एक अवॉर्ड देना चाहती हैं। सारे परिवारवाले खुश हो जाते है। साथ ही फतेह पूरे परिवार को यह भी बता देता है कि अब जैस्मीन अकेडमी देखगी।
ये बात घरवालों को अच्छी नहीं लगती हैं। लेकिन तेजो इस बात को मान लेती है। आगे आने वाले एपिसोड में देखेंगे कि जैस्मीन कोई नहीं साजिश करेगी। जिससे वह पिलियर पंजाब के सामने अपना और फतेह का सच ला सके। इसके लिए वह तेजो को एक कमरे में भी बंद कर देगी। अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि तेजो कैसे इस परेशानी का सामना करती है? क्या सबके सामने जैस्मीन की हरकत का सच आ पाएगा? क्या करना चाहती है जैस्मीन? आपको बता दे कि शो को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।