आज लड़कियां हों या महिलाएं, सब अपने खूबसूरत दिखने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का यूज करती हैं। आज महिलाओं से लेकर लड़कियों में साड़ी का ट्रेंड काफी बढ़ गया हैं। जिसमें कई अलग अलग डिजाइन वाली साड़ियां शामिल हैं। लेकिन कई बार जब महिलाएं इन साड़ियों को पहनकर रख देती हैं। जब वह उन्हें दोबारा निकालती हैं। साड़ी की चमक थोड़ी काम या साड़ी में दाग लग गया है। इसकी वजह से उनकी फेवरेट और महंगी साड़ी खराब हो गई है। ऐसे में साड़ी को लेकर छोटी-छोटी बातों का बेहद ध्यान रखना चाहिए। ताकि आपकी नई साड़ी खराब न हो।
साड़ी पहनते समय रखे ध्यान
1) साड़ी पहनते समय ज्यादा पिन का इस्तेमाल ना करें। ऐसा करने से साड़ी में ज्यादा छेद या फटने का डर रहता है।
2) साड़ी पर किसी भी तरह का परफ्यूम न लगाएं। इससे आपकी साड़ी पर दाग पड़ने का डर होता है। इसके अलावा आप परफ्यूम गले पर, कलाई पर लगा सकती हैं।
3) अगर साड़ी पर कोई दाग लग जाता है तो उसे हाथ से धोएं।
4) हैवी साड़ियों को वॉशिंग मशीन में धोने से बचें। साड़ी को हाथ से धोएं और छाया में सुखाएं।
5) जरिवाली साड़ियों को ड्राई क्लीन करवाने से बचें।
ऐसे संभालकर रखें
बनारसी साड़ियों को कॉटन के किसी कपड़े में या टॉवल में लपेटकर रखना चाहिए। साथ ही नेट लाइनिंग वर्क साड़ी को और हैवी एंब्रॉयडरी वर्क वाली साड़ी को पेपर में फोल्ड करके ही रखना चाहिए।
अक्सर महिलाएं साड़ी को पहनने के बाद उसे धोएंं कहीं भी रख देती है। ऐसा करने से साड़ी के खराब होने के ज्यादा चांस बढ़ जाते हैं। कई लोग लोहे के हैंगर का भी इस्तेमाल करते हैं। जिससे साड़ी पर दाग लगने का डर होता है। साड़ी को प्लास्टिक के हैंगर मे ही रखना चाहिए।