बॉलीवुड जहां पर अलग अलग विषयों पर कई फिल्में आधारित है। लेकिन बॉलीवुड में कुछ ऐसी फिल्में भी है। जो रियल घटना पर बनी है। इसी के साथ बॉलीवुड में अक्सर अंडरवर्ल्ड से जुड़ी कई तरह की कहानियों का अच्छा खासा इंपैक्ट देखने को मिलता है। कई दशकों से अपराध और अंडरवर्ल्ड से जुड़ी फिल्में बॉलीवुड में बनाई जा रही हैं। जिन्हे लोगो द्वारा बहुत पसंद थी किया जाता है। आपको बता दे कि इस तरह की फिल्में बॉलीवुड के फेवरेट विषयों में से एक है। साथ ही साथ कंपनी, अब तक छप्पन, शूट आउट एट लोखंडवाला जैसी कई फिल्में बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ चुकी हैं। बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में मौजूद हैं जो एनकाउंटर, मर्डर, राजनीति आदि पर बनी है। चलिए आज आपको ऐसी ही कुछ फिल्मों से रूबरू कराते हैं जो सच्ची घटनाओं पर आधारित थीं। लोगों ने इन फिल्मों को पसंद भी किया।
हे राम
महात्मा गांधी की हत्या साल 1948 में हुई थी। जो इतिहास के पन्नों की सबसे बड़ी घटनाओं में से है। इस घटना को लेकर अब तक राजनीति में खींचतान जारी है। इसी के साथ महात्मा गांधी की हत्या पर फिल्म भी बन चुकी है। बता दें कि इस फिल्म को साल 2000 में रिलीज किया गया था। और इस फिल्म का नाम “हे राम” है। इस फिल्म में लीड रोल कमल हसन ने निभाया है। बाद में फिल्म पर काफी विवादित भी रही।
तलवार
साल 2008 में नोएडा 2008 में एक दोहरा हत्याकांड हुआ। इस हत्याकांड में एक 13 साल की लड़की आरुषि और एक आदमी हेमराज का मर्डर हुआ। साथ ही इस हत्याकांड ने पूरे देश का ध्यान अपनी तरफ खींचा। महीनों तक ये खबर न्यूज़ चैनलों, अखबारों की सुर्खियां में छाई रहीं। इसके बाद इस केस पर साल 2015 में एक फिल्म भी बनाई गई। जो थी तलवार, जो मेघना गुलजार के द्वारा बनाई थी। बता दें कि फिल्म में अहम रोल किरदार इरफान खान ने निभाया।
नो वन किल्ड जेसिका
ये फिल्म दिल्ली की एक मॉडल जेसिका लाल के मर्डर केस पर आधारित है। ये फिल्म साल 2011 में आई थी। इस फिल्म कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित थी। जिसमें मॉडल जेसिका लाल का खून मनु शर्मा नाम के एक आदमी ने किया था। इस फिल्म में अहम किरदार में रानी मुखर्जी और विद्या बालन को देखा गया।
शूटआउट एट लोखंडवाला
बता दें कि शूटआउट एट लोखंडवाला फिल्म 1991 में हुए लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स में शूटआउट पर बनी है। इस फिल्म में अंडरवर्ल्ड और मुंबई पुलिस के बीच के एनकाउंटर को दिखाया गया। साथ ही एनकाउंटर को न्यूज चैनल्स पर 4 घंटो तक प्रसारित किया गया।