कलर्स टीवी पर आने वाला फेमस शो उडारिया में हर दिन नए ट्विस्ट आ रहे है। शो में चल रहा सीक्वेंस दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। आपको बता दें कि इस सीरियल में जल्द ही एक बड़ा खुलासा होने वाला है। शो में हो रहे धमाके फैंस को पसंद आ रहे है।
बीते एपिसोड में दिखता गया कि कैसे तेजो को घर से निकालने के लिए जैस्मीन उसके कमरे में मरा हुआ चूहा रख देती है। लेकिन तेजो को जैस्मीन का सच पता चल जाता है। साथ ही वह यह सच्चाई पूरे परिवार को भी बता देती है। लेकिन फतेह तेजो की बात पर विश्वास नहीं करता है। बता दें कि जैस्मीन की इस हरकत के कारण तेजो ने गुस्से में डिवोर्स पेपर भी फाड़ दिए है।
आगे आने वाले एपिसोड में दिखता जाएगा कि फतेह तेजो और बुजो को एक साथ रसोई में देख लेगा। इसके बाद वह तेजो और बूजो पर काफी गुस्सा होगा। साथ ही वह उन दोनों पर गलत इल्जाम लगा देगा। लेकिन तेजो को निर्दोष साबित करने के लिए फतेह कि बहन सिमरन घर पर आएगी। अब देखना यह कि सिमरन की ये एंट्री क्या कमाल दिखाती है? क्या फतेह तेजो से अपनी गलती कि माफी मांगेगा? क्या बुजो और सिमरन का सच सबके सामने आ जाएगा? फैंस को यह शो काफी पसंद आ रहा है। साथ ही शो कि टीआरपी में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिली।