एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी जबरजस्त बातों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं।वह बिना किसी से डरे अपनी बाते रखती हैं। दमदार अभिनेत्री बीते कई दिनों से अपनी फिल्म धाकड़ की शूटिंग में बिजी थीं। वहीं अभिनेत्री धाकड़ फिल्म की शूटिंग के लिए बुडापेस्ट भी गई थीं।
बता दें कि अब धाकड़ की शूटिंग खत्म हो गई है। इसी के चलते कंगना ने रैपअप पार्टी भी सेलिब्रेट की थी। इस समय इस रैपअप पार्टी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर पार्टी की फोटोज और वीडियोज शेयर किए। वहीं फोटो देख कर यह साफ है कि कंगना ने काफी एंजॉय किया।

कंगना ने फोटो शेयर करते हुए यह भी लिखा है- मोहब्बत मैं नहीं फर्क जीने और मरने का, उसी को देख कर जीते हैं जिस काफिर पे दम निकले -गालिब। इस पोस्ट पर 8 लाख से अधिक लाइक मिल चुके है।
इस पार्टी के लिए कंगना ने व्हाइट ब्रालेट-पेंट साथ ही सेट कैरी किया। इस ड्रेस में कंगना काफी ग्लमैरस लग रही हैं। वहीं कंगना का पूरा लुक बेहद ही शानदार है।
बात करें फिल्मों की तो कंगना रनौत धाकड़ के अलावा फिल्म थलाइवी में भी नजर आएंगी। मूवी का ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं। फिल्म पहले अप्रैल में रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण ऐसा ना हो पाया। अभी फिल्म की फाइनल रिलीज डेट सामने नहीं आई