अपने इनोसेंट लूक से सबको दीवाना बनाने वाली कियारा आडवाणी आज हर फिल्म निर्माता की पहली पसंद है। हर कोई कियारा आडवाणी को अपनी फिल्म में लेना चाहता है। इन्होंने अपने लुक और एक्टिंग के जरिए बॉलीवुड में अपनी एक खास पहचान बनाई है। आज अपनी नई फिल्म शेरशाह को लेकर कियारा खबरों में बनी हुई है। इस वक्त कियारा के पास कई बड़ी फिल्में है। लेकिन एक्ट्रेस इससे पहले कई बड़ी फिल्मों को ना बोल चुकी है। चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में..
हाउसफुल 4
बिजी शेड्यूल के कारण कियारा को इस फिल्म के लिए ना बोलना पड़ा जिसके बाद फिल्म में कृति खरबंदा को लिया गया।
अपूर्वा
वूमेन सेंट्रिक की इस फिल्म को कियारा ने अपने टाइट शेड्यूल के कारण रिजेक्ट कर दिया था। वहीं फिल्म को कबीर सिंह की टीम ही तैयार कर रही थी।
सिम्बा
रोहित शेट्टी अपनी इस फिल्म में कियारा आडवाणी को लेना चाहते थे। लेकिन जब सारा उनके ऑफिस में काम मांगने पहुंची, तो चीजे बिल्कुल बदल गई।
स्टूडेंट ऑफ द ईयर
कियारा ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर के लिए ऑडिशन दिया था। लेकिन मेकर्स इस फिल्म के जरिए आलिया भट्ट को लॉन्च करना चाहते थे। जिसके कारण फिल्म कियारा को नहीं मिली।
घानी
वरुण तेजा की फिल्म को कियारा ने इसलिए ना बोल दिया। क्योंकि वह अभी अपने बॉलीवुड करियर जोर देना चाहती हैं।
फाइटर
इस फिल्म के मेकर्स ने कियारा से कुछ समय मांगा। ताकि वह अपने अभी प्रोजेक्ट्स को खत्म करके फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकें। मेकर्स ने बाद में कियारा की जगह अनन्या पांडे को कास्ट किया।