बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर जैकी श्रॉफ की बेटी और जाने माने एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ अपनी फिटनेस और फोटो के चलते चर्चा में रहती हैं। कृष्णा श्रॉफ भले ही फिल्मी दुनिया में एक्टिव नहीं हैं लेकिन उन्हें फैंस के बीच लाइमलाइट में बने रहना अच्छी तरह से आता है।
इतना ही नहीं कृष्णा श्रॉफ सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड फोटोज शेयर कर फैंस को अक्सर दीवाना बनाती रहती हैं। कृष्णा श्रॉफ के फैंस उनसे पूछते रहते हैं कि आखिर वो बॉलीवुड फिल्मों में काम क्यों नहीं करती हैं। बता दें कि ऐसे में बॉलीवुड लाइफ के स्पेशल इंटरव्यू में भी कृष्णा श्रॉफ से यही सवाल पूछा गया था। उन्होंने बताया कि उन्हें कई फिल्मों के ऑफर आ चुके हैं लेकिन वो इन्हें रिजेक्ट करती रहती हैं।
कृष्णा श्रॉफ ने बताया कि फिल्मों के ऑफर को ना कहती क्योंकि में अपने दिमाग से क्लियर रही की मुझे ऐसी चीजे है जिन्हे में नहीं करना चाहती हूं।, मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मैं कोई फिल्म करूं। अगर मैं एक बार ये सोच लिया, तो इसके बारे में दोबारा नहीं सोचती।’
वहीं बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर को ठुकराने के बाद कृष्णा श्रॉफ ने इसके बारे में कभी दोबारा नहीं सोचा। कृष्णा श्रॉफ ने साफ जाहिर कर दिया है कि वो अपने भाई टाइगर श्रॉफ के नक्शेकदम पर नहीं चलना चाहती हैं।