ज़ी टीवी का सबसे ज्यादा पसंदीदा शो आजकल काफी गलत सुर्खियों में है। हम बात कर रहे हैं ज़ी टीवी के लोकप्रिय शो कुंडली भाग्य की जिस में रोजाना नए खुलासे देखकर फैंस काफी ज्यादा हैरान हो चुके हैं।अब आगे भी कई नए ट्विस्ट आने वाले हैं जिसे देखकर फैंस और ज्यादा हैरान हो जाएंगे। बीते दिनों शो में काफी ज्यादा ड्रामा देखने को मिला था। साथ ही साथ शो में एक नया मोड़ भी आने वाला है।
बीते एपिसोड में देखा था कि सोनाक्षी अपनी बेटी पीहू को लेने के लिए लूथरा हाउस पहुंच जाती हैं। जहां पर वह पीहू कि मां होने का दावा करती है। इस बात का भी खुलासा होता है कि पीहू करण की ही बेटी है सोनाक्षी उसे अपने साथ ले जाने के लिए काफी ज्यादा अनुरोध करती है।लेकिन प्रीता पीयू को सोनाक्षी को देने से मना कर देती है। और उसकी मां होने का दावा करती है।
यह सब देख करीना काफी ज्यादा गुस्से में आ जाती है जिसके बाद में सोनाक्षी को धक्का देकर घर से बाहर निकाल देती है।आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि लूथरा परिवार सोनाक्षी को भूलकर गणेश चतुर्थी के त्योहार को मनाने की मनाएगा। गणेश चतुर्थी के इस खास मौके पर प्रीता और पीहू महाराष्ट्रीयन ड्रेस में नजर आएंगी हैं। वही शो में एक नए धमाके की चेतावनी भी पहले दे दी गई है। अब देखना यह होगा कि गणेश चतुर्थी में के मौके पर क्या धमाका होने वाला है?