अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला एक ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने थोड़े से समय में काफी सफलता हासिल करने लगे थे। लेकिन यह बड़े दुखद की बात है कि सबको हंसाने वाले बिग बॉस के विनर सिद्धार्थ शुक्ला गुरुवार यानि कल सबको रुला कर चले गए।
मुंबई के कूपर अस्पताल ने सिद्धार्थ के निधन की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक एक्टर का निधन दिल के दौरे के कारण हुआ। सिद्धार्थ के निधन की बात समाने आते ही सबके होश उड़ गए और इस बात पर भरोसा भी करना मुश्किल है।

बता दें सिद्धार्थ शुक्ला लाखों दिलों की धकड़क है वह सोशल मीडिया पर अक्सर पोस्ट डालते रहते थे। उन्होंने 24 अगस्त को अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर पोस्ट साझा की थीं। जिसमे वह फ्राउंटलाइन वॉरियर्स को थैंक्स बोल रहे थे।
इस पोस्ट पर सिद्धार्थ के फैंस ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी लेकिन क्या पता था कि यह पोस्ट उनकी आखिरी पोस्ट हो जाएगी। सिद्धार्थ शुक्ला ने दुनिया छोड़ कर चले जाने से उनके फैंस को बड़ा झटका दिया हैं। हमेशा याद आएंगे सिद्धार्थ शुक्ला ।