टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारी सफलता के बाद अब हर किसी को नजर आने वाले ओलंपिक पर टिक गई गई है। इस बीच क्रिकेट फेंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ( IIC ) ने कन्फर्म किया है कि साल 2028 में होने वाले लॉस एंजलिस ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किए जाने की कोशिश की जा रही है।
आईसीसी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि एक वर्किंग ग्रुप का गठन किया गया है,जिसके जिम्मे में ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने की है। वहीं इस पर कोशिश यही रहने वाली है कि 2028,2032 तक आने वाले ओलंपिक में अन्य खेलों के साथ क्रिकेट को भी शामिल कर लिया जाए।
बता दें कि यह मांग बहुत समय पहले से ही चल रही हैं। वहीं अभी तक ओलंपिक में क्रिकेट एक ही बार शामिल हुआ था,वो भी सिर्फ उसमे सिर्फ 2 टीमों ने हिस्सा लिया था।
आज के समय में क्रिकेट एक पॉपुलर खेल बन गया है, जिसको काफी पसंद भी किया जाता है। अब देखना यह होगा कि आखिर क्रिकेट ओलंपिक में कब तक शामिल हो पाएगा।