बॉलिवुड फिल्म प्रड्यूसर मधु मंटेना जल्द ही रामायण पर आधारित एक बड़े बजट की फिल्म शुरू लाने वाले हैं। इस फिल्म में इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स एक साथ नजर आएंगे। अब खबर सामने आई है कि फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नजर आ सकते हैं।
फिल्म का डायरेक्शन ‘दंगल’ और ‘छिछोरे’ जैसी फिल्म डायरेक्ट कर चुके डायरेक्टर नितेश तिवारी करेंगे जो स्क्रिप्टिंग पर काम कर रहे हैं। इससे पहले खबरें यह भी थीं कि मेकर्स इस मेगा बजट प्रॉजेक्ट में भगवान राम के रूप में साउथ के स्टार महेश बाबू को कास्ट करना चाहते हैं।
बताया जा रहा है कि महेश का फेस डायरेक्टर को पसंद था लेकिन अभिनेता ने पहले ही दूसरी फिल्म में बिजी हैं। जिसके कारण महेश फिल्म में भगवान राम का रोल नहीं निभाएगे।
खास बात तो यह हैं अगर अभिनेता रणबीर कपूर फिल्म के लिए हामी भर देते हैं तो उनकी लड़ाई रितिक रोशन से होगी। क्योंकि रितिक ‘रामायण’ में रावण के किरदार निभाएंगी। वहीं, सीता के किरदार में दीपिका पादुकोण दिखेंगी।