स्टार प्लस पर आने वाला शो यानी साथ निभाना साथिया 2 में आगे कई नए ट्विस्ट आने वाले हैं।फैंस को यह शो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। साथ ही साथ कई धमाके भी देखने को मिल रहे हैं। वहीं अब एक नया धमाका भी शो में जल्दी होने वाला है। आपको बता दें कि शो में गहना और अनंत के सामने एक बड़ा सच आने वाला है।
जैसा की सीरियल में दिखाया जा रहा है कि गहना को प्रोफेसर कुमार पर शक हो जाता है और वह उस पर नजर भी रखती है।लेकिन धमाका तो तब होता है जब प्रोफेसर कुमार इस बात का खुलासा खुद करते हैं कि वह आतंकवादी नहीं है बल्कि आतंकवादी देसाई परिवार में ही रह रहा है। इस बात को सुनकर गहना बहुत ज्यादा हैरान हो जाती है।
गहना को जब यह पता चलता है कि देसाई परिवार में रह रहा कृष्णा की असली आतंकवादी है तो वह काफी ज्यादा हैरान हो जाती है। वही अनंत भी इस बात को जानता है जो सागर का पीछा कर रहा होता है। सागर ही कृष्णा का साथी है जो असली आतंकवादी है।यह बात जानकर अनंत काफी ज्यादा हैरान हो जाता है।सारी सच्चाई गहना और अनंत के सामने आ जाती है कि सागर और कृष्णा की आतंकवादी है वही प्रोफेसर कुमार एक जांचकर्ता है जो उन्हें पकड़ने के लिए आए होते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनंत और गहना इस बड़ी परेशानी से बाहर निकल पाएंगे?