फिल्म प्रोडक्शन कंपनी वायकॉम 18 के साथ साझेदारी ना कर पाने के बाद किंग खान अब अपनी डबल रोल वाली फिल्म खुद प्रोड्यूस करने वाले है। शाहरुख खान स्टारर की आखिरी रिलीज हुई फिल्म ‘जीरो’ थी। इसे रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के निर्माता निर्देशक आनंद एल राय की कंपनी कलर येलो प्रोडक्शंस के साथ मिलकर बनाया गया। वहीं शाहरुख के डबल रोल वाली फिल्म के निर्देशक एटली करेंगे। साथ ही शूटिंग पुणे में होगी। फिल्म में किंग खान की हीरोइन नयनतारा हैं। साथ ही फिल्म में दक्षिण भारतीय सिनेमा के कई दिग्गज कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म को हिंदी के अलावा कई और भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा।
वहीं उनकी पिछली कई फिल्मों के अच्छे रिस्पांस ना मिलने के कारण शाहरुख अब बड़े परदे पर नए अंदाज को पेश करना चाहते हैं। यही कारण फिल्म ‘डॉन 3’ की शूटिंग अभी तक शुरू नहीं हुई। आपको बता दें कि शाहरुख खान इन दिनों यशराज फिल्म्स की निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही ‘पठान’ फिल्म की में बिजी हैं। उनके साथ फिल्म में दीपिका पादुकोण भी मेन रोल में है। खबरों मुताबिक नई फिल्म के निर्देशक एटली अपनी टीम के साथ पिछले कई दिनों से पुणे में अपना डेरा भी जमा चुके हैं।
साथ ही निर्देशक एटली की ये फिल्म एक्शन थ्रिलर होगी। जिसमें शाहरुख का डबल रोल होगा। जहां एक रोल में वह क्रिमिनल हैं। वहीं दूसरे में कानून के रखवाले। आपको बता दें कि डबल रोल वाली फिल्म को लेकर रेड चिलीज की वायकॉम18 से कई महीनों से बात चल रही है। लेकिन फिल्म के बजट की बात अभी भी लटकी अटकी है।
आपको बता दें कि शाहरुख की नई डबल रोल वाली फिल्म उनकी हीरोइन साउथ की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा होगी। साथ ही साथ सायना मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर को भी फिल्म में लिया गया है।