बॉलीवुड फिल्मों का दौर तो काफी पुराना है। सबको फिल्में देखना काफी पसंद हैं और हमारे सामने आए दिन नई नई फिल्मे आती रहती हैं वहीं कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिनको एक बार देखकर दुबारा देखने का मन नहीं करता हैं तो कुछ ऐसी होती हैं जितनी बार देखो उनती बार नई लगती हैं। तो चलिए आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं जो आप बार बार देख सकते हैं और कभी बोर फील नहीं करेंगे।
हम आपके हैं कौन
हम आपके हैं कौन फिल्म जितनी बार देखो उतनी बार नई लगती हैं। इसे देखकर मन भी नहीं भरता हैं। इस फिल्म को आप परिवार के साथ देख सकते हैं।
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
इस फिल्म ने शाहरुख खान को सनसनी से सुपरस्टार बना दिया। यह कहानियां प्रेम से जुड़ी हैं और इसमें अभिनेत्री काजोल भी हैं।
कहो ना प्यार है
ऋतिक रोशन ने इस फिल्म से सिनेमा में अपना डेब्यू किया । बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रौशन की यह फिल्म काफी मजेदार हैं।
थ्री इडियट
यह फिल्म काफी मजेदार हैं और कभी ना हार मानने की शिक्षा देती हैं। यह फिल्म जितनी बार देखते हैं उतनी बार अच्छी लगती हैं।