बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार जो इस समय अपनी आने वाली फिन बेल बॉटम को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इनकी यह नई फिल्म 19 अगस्त यानि कल सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी।
इस फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर , लारा दत्ता और हुमा कुरैशी जैसी अदाकाराएं एक साथ अहम किरदारों में दिखाई देंगी। बेल बॉटम कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने के बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली पहली फिल्म है, जिस कारण यह ज्यादा ट्रेड कर रही है।
बता दें कि फिल्म बेल बॉटम की एडवांस बुकिंग की जा रही हैं। जिन राज्यों में बेल बॉटम रिलीज हो रही है, वहां पर दर्शकों ने एडवांस में ही टिकिट खरीद रहे हैं। टिकिट की होने वाली बिक्री को देखकर ऐसा लग रहा है कि वीकेंड पर बेल बॉटम को सिनेमाघरों में जबरदस्त रिस्पांस मिलेगा।
अब देखना यह होगा कल रिलीज होने वाली फिल्म बेल बॉटम कितनी धमाकेदार जाती हैं।