कलर्स टीवी के फेमस शो उडारिया में रोजाना नए धमाके हो रहे है। साथ ही इन धमाकों से फैंस काफी हैरान भी है। जहां एक तरफ शो में तेजो और फतेह एक दूसरे से अलग हो गए है। वहीं जैस्मिन अभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही हैं। बीते एपिसोड में देखा गया कि फतेह ने तेजो से डिवोर्स की मांग की थी। फतेह को लगा था कि तेजो डिवोर्स पेपर साइन नहीं करेगी। लेकिन तेजो ने पूरे परिवार के सामने डिवोर्स पेपर पर साइन कर दिया था। इस बात से जैस्मिन काफी खुश नजर आती है। वहीं पूरा परिवार इस बात से बहुत दुखी होता है।
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि जैस्मिन तेजो के डिवोर्स पेपर साइन करने को उसकी कोई नई साजिश बताएगी। साथ ही जैस्मिन अपने पापा से थप्पड़ भी खाएगी। सीरियल में रोजाना नए धमाके हो रहे है साथ ही ये धमाके काफी हैरान करने वाले है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि जैस्मिन आगे क्या क्या करती है? जैस्मिन, तेजो और फतेह एक ही घर में रह रहे है और लड़ाई होना तो लाजमी है।
आपको बता दे कि तेजो ने डिवोर्स पेपर साइन करके फतेह से अपने सारे रिश्ते तोड़ दिए है। वहीं आगे कई ट्विस्ट भी आने वाले है। क्या तेजो और फतेह एक साथ आ पाएंगे? क्या जैस्मिन एक बार फिर तेजो को फतेह के घर जाने के लिए मजबूत करेगी? क्या तेजो और फतेह के डिवोर्स के बाद जैस्मिन और फतेह की शादी होगी? ये सब तो आने वाले एपिसोड में पता चल ही जाएगा।