कलर्स टीवी का सबसे चर्चित शो उडारिया इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में छाया हुआ है। चर्चा में आने की वजह शो में आ रहे नए ट्विस्ट है। दर्शकों को यह सीरियल काफी पसंद आ रहा है। इस शो कि कहानी भी लोगों को काफी ज्यादा आकर्षित कर रही है। बीते एपिसोड्स में आपने देखा कि कैसे फतेह तेजो से डिवोर्स की मांग करता है वही तेजो भी उसे डिवोर्स दे देती है। जिसके बाद जैस्मीन फतेह से कहती है कि इसके पीछे तेजो कि कोई चाल है वहीं जब जैस्मीन मार्केट जाती है तो वहां पर उसके मम्मी पापा मिल जाते हैं। जहां पर जैस्मीन अपने मम्मी पापा को काफी भला-बुरा सुनाती है। इस बात से गुस्सा होकर जैसमीन के पापा उसे चांटा मार देते हैं।
शो मे दिखाए जा रहा इस ट्रैक को दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। आपको बता दें कि आने वाले एपिसोड में काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग धमाका होने वाला है। फतेह, तेजो और जैस्मीन एक ही घर में रह रहे हैं। जहां पर जैस्मीन तेजो को घर से बाहर निकालने के लिए साजिश चलेगी। बता दे कि जैस्मिन तेजों के कमरे में कुछ ऐसा कर देगी जिससे कि कमरे से गंदी बदबू आएगी। उसके बाद तेजो बाहर आकर हॉल में सोएगी। जहां पर फतेह भी सोफे पर सो रहा होता है।
आपको बता दें कि आने वाले एपिसोड में और भी ज्यादा धमाके होने वाले हैं। कुछ खबरों के मुताबिक सीरियल में सिमरन हनी पते की बहन का सच सबके सामने आ जाएगा। यह सब आने वाले एपिसोड में आपको दिखाई दे देगा। लेकिन अभी देखना दिलचस्प होगा कि क्या तेजू और फतेह एक हो पाते हैं? क्या जैस्मीन तेजो को घर से निकालने में कामयाब हो पाएगी?