कलर्स टीवी का सबसे पॉपुलर शो उडारिया में हर दिन नया धमाका देखने को मिल रहा है। शो में चल रहा सीक्वेंस फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। आने वाले एपिसोड में एक बड़े सच का खुलासा होने वाला है। आपको बता दें कि सीरियल में दिखाया जा रहा है की जैस्मीन तेजो को गलत साबित करने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। वही फतेह भी तेजो पर शक करने लगा है।
बीते एपिसोड में दिखाया गया कि कैसे फतेह जैस्मीन के कहने पर मरे हुए चूहे को कमरे में रखने के बारे में तेजो पर शक करता है। साथ ही साथ उससे काफी झगड़ा भी करता है। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा सिमरन का सच सबके सामने आ जाएगा। आपको बता दें कि फतेह बुजो और तेजो को एक साथ देख लेगा। साथ ही साथ वे उस पर गलत इल्जाम भी लगाएगा।
अब आगे दिखाया जाएगा कि तेजो और बूझो को सही साबित करने के लिए सिमरन सबके सामने आ जाएगी। वहीं शो का एक प्रोमो भी रिलीज किया गया है जिसमें फतेह तेजो से परिवार के लिए अपनी बीवी बनने के लिए कहता है। लेकिन जैस्मीन को ये बिल्कुल भी नहीं भाता वह फतेह से सबको सच बताने के लिए कहती है। अब देखना यह काफी दिलचस्प होगा कि क्या फतेह और तेजो वापस एक साथ हो पाएंगे? क्या फतेह जैस्मीन को छोड़ कर तेजो को अपनाएगा? क्यों फतेह तेजो से अपनी पत्नी बनने के लिए कहता है?