स्टार प्लस का सबसे पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में आज कल काफी खबरों में छाया है। सीरियल में दिखाया जा रहा सीक्वेंस फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। साथ ही साथ शो में काफी ज्यादा उथल-पुथल मची हुई है। विराट और सई के रिश्ते में काफी तनाव आ चुका है। दोनों हर बात पर लड़ते रहते हैं। साथ ही फैंस को यह शो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है
आपको बता दें कि सई ने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला ले लिया है। सई ने विराट को हमेशा के लिए छोड़ने का फैसला लिया है। गणेश चतुर्थी की पूजा के बाद सई अपने कमरे में चली जाती है। और अपने बैग पैक करने शुरू कर देती है। जिसके बाद देवयानी सई के कमरे में आती है और सई को अपने बैकपैक करते देख लेती है। जिसके बाद सई से बैक पैक करने के बारे में सवाल भी करती है।
सई देवयानी को सारा सच बता देती है। जिसके बाद देवयानी यह बात पूरे परिवार को बताने का फैसला लेती है। लेकिन सई उसे पूरे परिवार को यह बात ना बताने के बारे में कहती है। सई देवयानी को इस बात को टॉप सीक्रेट रखने के लिए कहती है। वहीं विराट सई की बातें सुन लेता है। अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या अभी विराट सई की सारी बातें सुन पाया है? क्या होगा जब पूरे परिवार को सई के घर छोड़कर जाने की बात पता चलेगी? क्या विराट सई को घर छोड़कर जाने से रोक लेगा?