स्टार प्लस पर प्रसारित शो “ये रिश्ता क्या कहलाता है” हर दिन नए ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। साथ ही सीरत और कार्तिक की जोड़ी को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। वही अब सीरियल में इन दोनों की शादी का सीक्वेंस भी जल्दी दिखाया जाएगा। जहां पूरा परिवार शादी की रस्मों को निभाता हुआ दिखेगा।आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कैसे सीरत और कार्तिक एक हो जाएंगे। जिसके बाद इन दोनों की शादी का सीक्वेंस भी दिखाया जाएगा।
साथ ही साथ कार्तिक और सीरत घर वापस आते हैं, और कार्तिक दादी से कहता है कि सीरत उससे शादी करना चाहती हैं। वहीं दादी पंडित जी से शादी के मुहूर्त की बात करती है। पंडित जी उनसे अगले दिन शादी का मुहूर्त निकलता है। जहां दोनों शादी के लिए राजी हो जाएंगे।
सीरत एकदम नयारा की तरह ही रेडी होती है। सब लोग शादी के लिए तैयार हो जाते हैं। वही कार्तिक और सीरत भी साथ में बहुत खूबसूरत लगते हैं। लेकिन पंडित जी के समय पर ना आने से दादी काफी ज्यादा परेशान हो जाएंगी। और बहुत ज्यादा टेंशन भी लेने लगेगी।
साथ ही साथ आने वाले एपिसोड में आपको एक नए किरदार की एंट्री भी दिखेगी। जो अपने साथ कई सारे ट्विस्ट लेकर आएगा। सीरत और कार्तिक की शादी में काफी सारा धमाका और ड्रामा होना बाकी है। अब देखना होगा इन दोनों की शादी कैसे होती है? क्या नया किरदार इनकी शादी में कोई परेशानी लाएगा?