कलर्स टीवी पर प्रसारित शो उडारिया इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में छाया है। शो में हर रोज हाई फोलेटेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। साथ ही दर्शकों को यह शो काफी पसंद आ रहा है। फतेह और तेजो की जोड़ी भी फैंस को काफी पसंद आ रही है। शो की टीआरपी भी बढ़ रही है।
बीते एपिसोड में देखा कि जैस्मीन स्टेज पर जाने के लिए तेजो को एक रूम में लॉक कर देती है। जब स्टेज पर फतेह कि वाइफ को बुलाया जाता है तो वहां तेजो नहीं होती है। सब उसे ढूंढ़ते है। लेकिन वह नहीं मिलती। आगे आप देखोगे कि जैस्मीन कि साजिश काम कर जाएगी। फतेह खुद जैस्मीन को सबके सामने स्टेज पर लेकर जाएगा।
आपको बता दें कि तेजो भी स्टेज भी पहुंच जाएगी। सबके सामने तेजो फतेह और जैस्मीन के रिश्ते का सच आ जाएगा। सब लोग काफी हैरान होंगे। अब देखना यह है कि क्या तेजो खुद को इस परेशानी से निकाल पाएगी? क्या होगा जब सबके सामने यह सच्चाई आएगी? क्या सबको जैस्मीन की हरकत का पता चल पाएगा? क्या सब इस बात का जिम्मेदार तेजो को समझेंगे? ये सब आगे आने वाले एपिसोड में पता चल जाएगा।