स्टार प्लस का सबसे चर्चित शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आए दिन कोई ना कोई नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। शो मे सीरत और कार्तिक की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि शो को लेकर कई खबरें भी सामने आई है कि कार्तिक यानी मोहसिन खान शो छोड़ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मोहसिन खान शो को अलविदा नहीं कर रहे हैं। बल्कि आपको बता दें आने वाले एपिसोड में कई और नए धमाके होने बाकी हैं।
वहीं कार्तिक सीरत को शादी के लिए प्रपोज करेगा। लेकिन सीरत कार्तिक के इस प्रपोजल को मना कर देगी। हालांकि, वह भी उससे प्यार करती है। लेकिन वह उसे नहीं बताएगी। इसके बाद वह घर छोड़कर भी जाएगी। इन सबके कारण कारव की तबीयत काफी ज्यादा खराब हो जाएगी। जिसके कारण सीरत को घर वापस आना होगा। आगे आने वाले एपिसोड में सीरत और कार्तिक की धमाकेदार शादी को भी दिखाया जाएगा। साथ ही सीरत कार्तिक को बता देगी कि वह भी उससे प्यार करती है।
इसी के साथ दोनों की शादी पूरे रीति रिवाज से की जाएगी। वही सीरियल्स में कोई शादी हो और उसमें कोई अड़चन ना आए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरियल में एक नए किरदार की एंट्री होगी। जो शादी को रोकने की पूरी कोशिश करेगा। आगे शो काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग होने वाला है।
शो में कई सारे ट्विस्टर्स भी आएंगे। जिसे देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटिड भी होंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि सीरत और कार्तिक की शादी में क्या क्या परेशानी आती है? सीरत कैसे करेगी कार्तिक से अपने प्यार का इजहार? उसके लिए आपको शो देखना होगा। इसमें कई सारे टूरिस्ट आपका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शो में कई धमाकेदार सप्राइज भी होंगे।